इन्द्री,01अप्रैल(सुनील शर्मा)
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल इन्द्री में नए शैक्षणिक सत्र पर सर्वस्व के भले की मंगल कामना करते हुए पवित्र अरदास की गई। इन्द्री गुरूद्वारा साहिब के प्रमुख ग्रंथी भाई गुरमुख सिंह जी ने अरदास कर अपने संबोधन में स्कूल प्रशासन के सदस्यों व स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए सच्चे मन से बच्चों को पढ़ाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा तीसरा नेत्र होता है जिसकों पाकर हम अपना जीवन यापन करते है। शिक्षा विहिन व्यक्ति जिंदगी में तरक्की नहीं कर सकता है। इस मौके पर स्कूल के एम.डी. विजय अनेजा ने बताया कि हर साल स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र पर अरदास करवाई जाती है तथा नववर्ष पर पवित्र हवन यज्ञ करवाया जाता है। यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चलती आ रही है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 1980 को स्कूल की शुरूआत की गई थी और अभिभावकों के विश्वास व प्रेम से आज स्कूल अपनी स्थापना के 46 वें वर्ष प्रवेश कर रहा है। स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए हर प्रकार की अन्य गतिविधियों को भी करवाया जाता है । स्कूल में पूर्ण अनुशासन का पालन किया जाता है।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल संजू भाटिया सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अरदास के बाद सभी को कड़ाह प्रशाद बांटा गया।