Kisan Andolan : रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करते हुए 100 किसान गिरफ्तार

0
154
Spread the love

किसान नेता डॉ. सुनीलम ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए बीजेपी सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और कांग्रेस से बीजेपी में गये वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश रीवा में 100 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एमएसपी गारंटी कानून के साथ ही दूसरी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध जता रहे थे।
इन नेताओं का कहना था कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। इस मामले को लेकर किसान नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. सुनीलम ने इस गिरफ्तारी का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दी हैं। इस सरकार में अपनी बात कहने का भी अधिकार नहीं है। अन्नदाता को अपनी मांगें रखने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है। जेलों में डाला जा रहा है। इन अराजक नीतियों का किसान विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। सरकार की इस वादाखिलाफी का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here