हुसैन नगर में रैन बसेरा में नशेड़ियों ने ताम्बा के तार चोरी करने की कोशिश

0
88
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज।  रानीगंज के वार्ड संख्या 88 के हुसैन नगर में रैन बसेरा के अंदर कुछ नशे बाज चोरो द्वारा सरकारी केबल तारो को जलाकर उसके अंदर का ताम्बा निकाल कर बेचने की कोशिश किया जा रहा था। जब चोरो ने तार में आग लगाया तो स्थानीय लोगो की धुंए पर नजर पड़ी। जब इस बात का पता चोरों को लगा तो चोर भाग गये। जब स्थानीय निवासी रैन बसेरा के अंदर पहुंचे तो देखा कि रैन बसेरे के अंदर गांजा तथा नशे की अन्य सामग्रियां बिखरी पड़ी है इससे साफ प्रतीत होता है कि अपराधियों ने यहां के रैन बसेरा को अपना अड्डा बना लिया है। जैसे ही घटना की खबर रानीगंज थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर घटनास्थल में पंहुचे। इसके साथ ही रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजामिल शहजादा भी मौके पर पंहूचे।
इस दौरान मुजामिल शहजादा ने कहा के यह बिजली विभाग का तार है। सरकारी तार को चोरी किया गया था मुजामिल शहजादा ने कहा के रानीगंज में नशा इतना बढ़ गया के नशे की लत के कारण चोरों ने अब सरकारी संपत्ति को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रानीगंज में गांजा अफीम चरस का नशा इतना बढ़ गया के इसके लिए लोग चोरी करने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होने कहा के चोरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब चोर रैन बसेरा के अंदर रखे बेड को भी नहीं छोड़ रहे हैं उन्होंने बताया कि चोरों ने कई बेडों को भी चुरा लिया है वही इस वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कहा कि नशा इतना बढ़ गया है कि अब तो हद हो गई है सरकारी संपत्ति को भी कर अब अपना निशाना बनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर रेन बसेरा को चोरों ने अपना आश्रय स्थल बना लिया था उससे यह बात अब सामने आ रही है कि रैन बसेरा में सुरक्षा कर्मी ना रहने की वजह से चोरों को ऐसा करने में आसानी हो रही है। यहां पर यह सवाल पैदा होता है कि प्रशासन द्वारा रैन बसेरा तो बनाया गया है लेकिन जिस तरह से इसकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है यह बेहद चिंताजनक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने इस रैन बसेरा को अपना ठिकाना बना लिया है उसे आने वाले समय में यहां के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here