रामनवमी जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेने अनिवार्य होगा : डीएम

0
4
Spread the love

 शांतिपूर्ण रामनवमी पर्व संपन्न कराने को लेकर डीएम और एसपी ने की रक्सौल थाना परिसर में बैठक, दिए निर्देश

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में आज रक्सौल थाना परिसर में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
डीएम ने निर्देश दिया कि रामनवमी जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। उसके लिए जुलूस का मार्ग चिन्हित किया जाएगा। सभी समितियों को जुलूस के लिए चिन्हित मार्ग का अनुपालन करना होगा। जिलाधिकारी ने स्थानीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि रूट वेरिफिकेशन निश्चित रूप से कर लें एवं रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर लें। डीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया जाए एवं जुलूस की वीडियो ग्राफी भी कराई जाए। जुलूस के साथ अग्निशमन दल एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर डीजे का प्रयोग बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा और धारदार हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस निकालने वाले संगठन 10 से 15 वॉलिंटियर्स की टीम बना ले एवं उनका मोबाइल नंबर स्थानीय थाना को उपलब्ध करा दें ताकि इनसे संपर्क बना रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के उपस्थित कार्यकर्ताओं से वार्ता कर उनसे भी जानकारी प्राप्त की एवं आस्वस्त किया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सुरक्षित जुलूस निकलवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी रक्सौल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here