137 व दिन से लगातार वार्ड सचिव का धरना जारी !

0
198
Spread the love

वार्ड सचिव काफी परेशान है सरकार की नियति पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं वार्ड सचिव के लोग तमाम लोगों का कहना है सत्ता से पहले कई बड़े वादे कर चुकी बिहार की वर्तमान सरकार लेकिन जैसे ही सत्ता में आया अपने किए गए वादों को पूरी तरह से भूल गया मैं बता देना चाहता हूं सरकार को यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले चुनाव में ईट से ईट बजा देंगे ! सरकार सिर्फ और सिर्फ हमें आश्वासन देने का काम करती है यह सरकार सिर्फ आश्वासन की सरकार है ! धरना स्थल पर मौजूद एक युवा वार्ड सचिव में सरकार को जगाने के लिए अपने लिखे गए कदमों से दर्द भरे गीतों को भी गाया सुनिए पूरी खबर को विस्तार सिर्फ TheNews15 पर ….!

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here