मुख्यमंत्री ने किया मिथिला बैंकेट का उद्घाटन

0
6
Spread the love

जनकपुरधाम | सम्वाददाता।

जनकपुर जटही सिक्स सड़क खंड के कैम्पस चौक के पास स्थित आधुनिक मिथिला बैंकेट का उद्घाटन मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकपुरधाम एक धार्मिक शहर है और मधेश प्रदेश की राजधानी होने के कारण यहां लगातार सेमिनार और धार्मिक आयोजनों का आयोजन होता रहता है। साथ ही, भारत और नेपाल के लोग जनकपुरधाम में विवाह करना पसंद करते हैं, ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिथिला बैंकेट एक उपयुक्त स्थान साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने संचालक शिव सरागवी और चंदन अग्रवाल को बधाई दी। इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व मंत्री, सांसद जूली महतो, मेयर मनोज कुमार साह, पूर्व मेयर लाल किशोर साह, उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी, सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here