भागलपुर | संवाददाता ।
भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में एक आइसक्रीम विक्रेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर जिछो पोखर के पास यह वारदात हुई।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान दुखन तांती (22), पिता महेंद्र तांती, निवासी सरधो के रूप में हुई है। वह सात दिवसीय भागवत कथा के मेले में आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने देने से इनकार किया, तो अपराधी ने उसके मुंह में पिस्तौल डालकर गोली मार दी। गोली उसके मुंह में ही फंसी रह गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर मची अफरातफरी:
वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए, जबकि वहां भगदड़ मच गई। श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोग आनन-फानन में दुखन को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
कौन है आरोपी?
इलाके में चर्चा है कि पांडव यादव नामक युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पांडव नशे का आदी है और उसके परिवार के सदस्य भी नशे से जुड़े हुए हैं। लोग आशंका जता रहे हैं कि यह वारदात इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए की गई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:
हत्या की खबर फैलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जिछो पोखर के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रशासन प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुटा है।
प्रशासन पर उठे सवाल:
सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर यह वारदात कैसे हो गई? अपराधियों के बढ़ते हौसले ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।देर ख़बर है कि घटनाक्रम के आरोपी को पुलिस ने महज 5 घण्टे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया है।