चरण सिंह
दिल्ली विधानसभा की भले ही अभी घोषणा न हुई हो पर बीजेपी, कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी आप ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी जहां फ्री की योजनाओं पर जोर दे रहे है वहीं बीजेपी केंद्र की योजनाओं के साथ ही अरविन्द केजरीवाल टीम को घेर रही है। बीजेपी दिल्ली चुनाव के प्रति कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी अभी से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। पीएम मोदी ने अशोक विहार में रैली कर दिल्ली के लोगों को हजारों की सौगात दी।
पीएम मोदी ने जिस तरह से आयुष्मान योजना को लेकर केजरीवाल को जमकर घेरा। पीएम मोदी के आयुष्मान योजना को जोर देने का मतलब यह है कि इन विधानसभा चुनाव में बीजेपी चिकित्सा के मामले में आप सरकार के बुजुर्गों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को लेकर बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बीजेपी की रणनीति है कि केंद्र की योजनाओं के नाम पर दिल्ली का चुनाव जीत लिया जाए। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने फ्री की योजनाओं के दम पर दिल्ली कब्ज़ा रखी है। केजरीवाल दिल्ली में शिक्षा और चिकित्सा को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बीजेपी की परेशानी यह है कि वह अरविंद केजरीवाल की काट ढूंढ नहीं पा रही है। केजरीवाल ने बिजली-पानी तो फ्री कर ही रखा है। महिलाओं के लिए बसों में सफर भी फ्री कर रखा है। अब एक हजार तो चुनाव के बाद में तो 2100 रुपए प्रतिमाह देने के ऐलान केजरीवाल ने कर दिया है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब परिवार की प्रत्येक महिला को 2100 रुपए केजरीवाल देंगे तो फिर उन्हें कौन हरा सकता है ?
अरविन्द केजरीवाल की सक्रियता तो देखिये कि प्रधानमंत्री भाषण देकर निपटे ही थे कि केजरीवाल ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री को ललकार दिया।
उन्होंने पीएम मोदी पर तमाम आरोप जड़ दिए। केजरीवाल ने कहा दिया कि प्रधानमंत्री प्रचंड बहुमत वाली सरकार को गाली दे रहे हैं। उनका यह कहना था कि यदि बीजेपी 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनवाती तो आम आदमी पार्टी को कौन पूछता ? हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित एक व्यक्ति ने यह भी बोल दिया कि उसका इलाज नहीं किया गया। मतलब उनकी प्रेस कांफ्रेंस में उनकी मोहल्ला क्लीनिक योजना का पलीता लगा दिया। दरअसल इस बार दिल्ली में हर हथकंडे अपनाये जाने वाले हैं। अभी बीजेपी फ्री की योजनाओं की घोषणा करने वाले हैं।