Madhya Pradesh News : निजी अस्पताल में आग लगने से 4 लोगों की मौत, तीन की हालत नाजुक

0
210
Spread the love

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें 4 लोगों कीजलकर मौत हो गई और 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह आग जबलपुर के चंडाल भाटा इलाके में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी में लगी हुई है, आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर ही पहुंच गई और आग पर काबू पाने में लग गईं। सीएसपी जबलपुर अखिलेश गौर ने कहा कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभी रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने वहां फंसे सभी लोगों का बाहर निकाला लिया है।

खबर के अनुसार अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सीएम शिवराज सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा कि लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है। मुख्यमंत्री ने जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 5 लाख रपये के मुआवजे की घोषणा की है। ज्ञात हो कि प्रदेश के भोपाल स्थित कमला नेहरू अस्पताल में गत साल नवम्बर में बच्चों के वार्ड में आग लग गई थी, जिसकी वजह से चार बच्चों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद अस्पताल के निदेशक समेत तीन डॉक्टरों को उनके पद से हटा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here