मोतिहारी। मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा के अध्यक्ष श्री कृष्णा राजगढ़िया के सौजन्य से गांधी मैदान में पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
मैराथन में मंच के सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल जालान, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अनिरुद्ध लोहिया समेत मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य और बाहरी टीम के कुछ सदस्य भी शामिल हुए।
नए सत्र के अध्यक्ष बनने के बाद श्री कृष्णा राजगढ़िया ने इस पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर ही समाज और देश के लिए अधिक कारगर हो सकता है। उन्होंने नारा दिया—”पहले हम स्वस्थ होंगे, तभी तो हम कोई काम करेंगे”। उन्होंने उचित खानपान पर जोर देते हुए कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि क्या खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
इस मिनी मैराथन का आयोजन सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किया गया था, इसलिए विजेता घोषित करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।