चैंबर कार्यालय के सभागार निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
47
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा गुरुवार को चैंबर कार्यालय के सभागार में दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के आंख, हृदय रोग, किडनी सहित शरीर के विभिन्न अंग प्रत्यङ्गो की जांच की गई। इस दौरान कुल आठ विभागों के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस विषय में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए न सिर्फ रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बल्कि आम जनता के शरीर की जांच भी की जाती है। आज आंख, हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा पलमोनरी विशेषज्ञों द्वारा भी लोगों की जांच की गई उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी के आंख में मोतियाबिंद पाया जाता है तो उसके भी ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा यहां पर लोगों के ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर ईसीजी ईको आदि निशुल्क किया जाएगा। वही आज के शिविर के बारे में मिशन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ पार्थो पाल ने बताया कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से लोगों की आंखों सहित शरीर के विभिन्न बीमारियों के लिए जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा यह निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की शिविर में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जयराम नायक डाक्टर तपन भाटिया पलमोनरी विशेषज्ञ डॉक्टर शांतनु दास नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर धुत के अलावा कार्डियक सर्जन आंखों के डॉक्टर भी यहां पर आए हैं जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।
मौके पर चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान,सचिव अरुणामोई कुंडू,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,विष्णु खैतान,अमिताभ सराफ,सहित चेंबर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here