विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से नवाज़े गए पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक (डाक) शैलेश कुमार सिंह

0
39
Spread the love

दीन दयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ ने समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को ‘डॉक्टरेट की मानद उपाधि’ से किया सम्मानित

सुभाषचंद्र कुमार

समस्तीपुर । पंडित दीन दयाल उपाध्याय हिंदी पीठ , मथुरा द्वारा ‘राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन विद्यापीठ के माननीय कुलपति डॉ० इंदु भूषण मिश्र “देवेंदु” की अध्यक्षता में की गई। संचालन आचार्य पंडित जानकी वल्लभ शास्त्री ने किया। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – ‘रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय , झाँसी के माननीय पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ० अरविंद कुमार , विशिष्ट अतिथि – डॉ० स्वर्णलता पांचाल (रिसर्च साइंटिस्ट , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ) व डॉ० विश्वनाथ पाणिग्रही जी ( राष्ट्रीय पर्यावरणविद् एवं वर्ल्ड रिकॉर्डधारी (छत्तीसगढ़) थे।

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री दीपा मिश्रा उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
अतिथियों ने हिन्दी भाषा के विकास तथा राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर अपने विचार प्रकट किए तथा अतिथियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ अभियान के तहत पत्रक का विमोचन किया एवं शमी का पौधा क्लब में रोपित किया।

पं.दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ का यह विशिष्ट सम्मान प्रतिष्ठित शिक्षाविदों , लेखकों, शिक्षकों, साहित्यकारों, पर्यावरणविदों एवं अन्य विद्वत जनों को हिन्दी लेखन , शिक्षा के उन्नयन , पर्यावरण जागरूकता, चिकित्सा सेवा , जल संरक्षण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया गया। आयोजकों द्वारा अतिथियों को विद्यापीठ स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

समारोह में मुख्य रूप से महाराष्ट्र के डॉ शिवाजी रामभाऊ शिन्दे, ओडिसा के डॉ हरि भाई आर्यन , छत्तीसगढ़ के डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , मध्य प्रदेश के डॉ राजू गजभिए, उत्तर प्रदेश के डॉ जगदीश पिल्लई , कर्नाटक के डॉ प्रसाद एस. एम आदि उपस्थित रहे ।
समारोह का संचालन आचार्य पं. जानकी बल्लभ शास्त्री ने किया तथा आभार संदीप शर्मा ने व्यक्त किया।

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ० अरविंद कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित तमाम सम्मानित जनों व देश के कोने – कोने से आये ‘विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान ‘ हेतु चयनित सभी प्रतिभागियों से राजभाषा हिंदी का विस्तृत प्रचार – प्रसार तथा प्रयोग सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों तक में करने का आह्वान किया । तत्पश्चात देश के सभी राज्यों से चयनित प्रतिभागियों को विद्यापीठ प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा ‘विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान’ (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया ।

इस क्रम में समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की शिक्षा , योग्यता , अनुभव को देखते हुए साहित्य सृजन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये शोधकार्यों , सामाजिक कार्यों में विशेष उप्लब्धि हासिल करने व अतुलनीय योगदान हेतु प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा साहित्य सृजन व समाज सेवा के क्षेत्र में शैलेश कुमार सिंह को कुलपति द्वय डॉ० इंदु भूषण मिश्र ”देवेन्दु” तथा पद्मश्री डॉ० अरविंद कुमार द्वारा ‘ विद्या वाचष्पति सारस्वत सम्मान ‘ (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) से सम्मानित करते हुए मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में संदीप शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here