टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के केस में नए-नए खुलासे के बाद आखिरकार सब सामने आ ही गया है कि सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने ही सोनाली की हत्या की है जिसके चलते आज वो दुनिया में नही है. तो वहीं आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत गोवा के जिस क्लब में हुई थी, सरकार ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। North गोवा के अंजुना में स्थित कर्लीज क्लब को ढहाया जा रहा है। सरकार के बुलडोजर के जरिए क्लब का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है।