मुंगेर: वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ का भव्य आयोजन

0
4
Spread the love

मुंगेर।सम्वाददाता।

सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीसी के शाखा प्रबंधक वैभव गुप्ता, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ0 कमल किशोर सिन्हा, विशिष्ट अतिथि भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर पर आधारित एकांकी नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद बहन अंशिका और शिवांगी ने शिव तांडव पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्राथमिक खंड की बहनों ने “दिल है छोटा सा” गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि भैया यश झा और उत्कर्ष ने रामायण आधारित गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि वैभव गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास का भी कार्य करती है जो आज के समय की जरूरत है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
विशिष्ट अतिथि भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने विद्या भारती द्वारा पांच केंद्रीय विषयों जिस पर आधारित शिक्षा विद्या भारती के विद्यालयों में दी जाती है के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और अनुशासन के महत्व पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।

अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आभार ज्ञापन बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि ने किया वहीं मंच का संचालन आचार्य अरुण कुमार एवं अदिति झा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here