The News15

गोवा के कर्लीज क्लब पर चला बुलडोजर|Sonali Phogat

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के केस में नए-नए खुलासे के बाद आखिरकार सब सामने आ ही गया है कि सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने ही सोनाली की हत्या की है जिसके चलते आज वो दुनिया में नही है. तो वहीं आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत गोवा के जिस क्लब में हुई थी, सरकार ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। North गोवा के अंजुना में स्थित कर्लीज क्लब को ढहाया जा रहा है। सरकार के बुलडोजर के जरिए क्लब का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है।