क्यों काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी से डरी है दिल्ली पुलिस?

0
78
Spread the love

शादी एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ही लोगो के मन में खुशी और चारों तरफ एक उत्साह का माहौल बन जाता है लेकिन हालही में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस शादी से खुशी का माहौल नहीं, बाल्कि डर का माहोल बना हुआ है और ये शादी है काला जठेड़ी और अनुराधा की| अब इनकी शादी में ऐसा क्या है कि हर तरफ डर का माहौल पैदा हो गया है ?

क्या है मामला?

दरअसल गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका अनुराधा 12 मार्च को शादी करने जा रहे हैं। कोर्ट से 6 घंटे की कस्टडी परोल मिलने के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका अनुराधा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-3 के एक बैंक्वेट हॉल को शादी के लिए चुना गया है। शादी गैंगस्टर की है और दुल्हन भी लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है, तो ऐसे में इसकी तैयारियां भी बेहद खास हैं। बैंड-बाजा और बारात के साथ-साथ शादी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम के भी खास जवान सूट-बूट पहनकर शामिल रहेंगे। दरअसल, काला जठेड़ी की शादी को लेकर पुलिस को तीन बड़े खतरे नजर आ रहे हैं, जिनके लिए ये पूरा बंदोबस्त बिठाया गया है।

इस शादी पर तीन राज्यों की निगाहें

काला जठेड़ी और अनुराधा की इस शादी पर एनआईए के साथ-साथ तीन राज्यों- दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की निगाहें हैं। दरअसल, काला जठेड़ी का नाम कई हाई प्रोफाइल मर्डर केस में शामिल है। जाहिर है, उसने जुर्म की दुनिया में भी अपने कई दुश्मन बनाए हैं और इसीलिए पुलिस को आशंका है कि उसके ये दुश्मन इस शादी की भीड़ का फायदा उठाने की ताक में होंगे। शादी समारोह में मंत्रों और बारातियों के डांस के बीच गैंगवार की गोलियां ना चलें, इसीलिए पुलिस की तरफ से ये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छह घंटे की कस्टडी पैरोल पर होगी शादी

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वाल्सन ने 12 मार्च को दिल्ली एनसीआर में शादी के लिए जठेड़ी को सुबह-सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. जबकि 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की कस्टडी पैरोल की इजाजत दी है. द्वारका कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वाल्सन ने काला जठेड़ी के वकील की दलीलों पर विचार करने और दिल्ली पुलिस द्वारा दायर जवाब की समीक्षा करने के बाद राहत दी है.इसके साथ ही पुलिस को दूसरा डर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे शादी के बाद काला जठेड़ी को भगाने की कोशिश भी कर सकते हैं। काला जठेड़ी जुलाई 2021 के बाद से जेल में बंद है और उसे शादी के लिए ही महज 6 घंटे की कस्टडी परोल मिली है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि शहनाई के शोर में काला जठेड़ी पुलिस की कस्टडी से भागने की भी साजिश रच सकता है।

लेखन: शिवानी मांगवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here