गोपालगंज से गया था थाइलैंड, और पहुंच गया म्यांमार

0
4
Spread the love

 जानें चीनियों के हथकंडे में कैसे फंसा बिहार का लाल

 पटना। बिहार के गोपालगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोपालगंज के वाहिद रौशन ( 23 ) पिछले 3 महीने से म्यांमार में बंधक बने हैं। वाहिद रोशन के परिजनों का आरोप है कि म्यांमार में बंधक बनाए कुछ लोग उनसे साइबर फ्रॉड के लिए दबाव बना रहे हैं। वाहिद रोशन को गोपालगंज से 26 अक्टूबर को थाईलैंड के लिए भेजा गया था। काम के सिलसिले में थाईलैंड गए वाहिद रोशन को 700 डॉलर में किसी चीनी युवक ने म्यांमार में बेच दिया था। और वहीं पर उसे चीनी लोगों के द्वारा ही बंधक बनाकर साइबर अपराध जैसे घटनाएं कराई जा रही है। वाहिद रोशन के चचेरे भाई सऊद अली को भी म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है। जिसे साइबर अपराध करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। उनके साथ मारपीट की जाती है। जबरन टॉर्चर कर कॉल कराया जाता है।
जानकारी के मुताबिक वाहिद रौशन के पिता का नाम रोशन अली है। वे हथुआ के फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं। 50 वर्षीय रोशन अली ने बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अपने बेटे वाहिद रोशन और भतीजे सऊद अली को यूपी के एक एजेंट के जरिए एक लाख बीस हजार रुपये देकर थाईलैंड भेजा था। काम के सिलसिले में थाईलैंड गए उनके बेटे और भतीजे को बाद में किसी चाइनीज एजेंट ने म्यांमार में भेज दिया। और उनके बेटे और भतीजे से साइबर अपराध जैसी घटनाएं कराई जा रही है।
रोशन अली का दावा है उनके बेटे के अलावा गोपालगंज और बिहार के अलावा सैकड़ों पाकिस्तानी और नेपाली युवक बंधक बने हैं। जिसे साइबर अपराध जैसी घटनाएं कराई जा रही है। रोशन अली ने अपने बेटे और भतीजे की घर वापसी को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी तक गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने बेटे की वापसी को लेकर सब सक्षम जगहों पर मेल और स्पीड पोस्ट भी किया है।
रोशन अली के घर वाले का रो-रोकर बुरा हाल है। वे रोज अपने बेटे की घर वापसी को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। रोशन अली ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की जिंदगी को बचा लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिन युवकों से साइबर अपराध कराया जाता है। अगर वे ऐसे करने से इनकार करते हैं तो उसे टॉर्चर किया जाता है। उन्हें सिर्फ एक वक्त का खाना दिया जाता है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि म्यांमार में कई लड़के और लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसे जबरन साइबर फ्रॉड की घटनाएं कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here