Uttarakhand News : उत्तराखंड अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित हुए प्रभात सती

0
206
Spread the love

 डॉ. सत्यवान सौरभ

07 मार्च 1993 को जिला चमोली के नारायणबगड़ क्षेत्र के कौब में जन्मे प्रभात सती को रसायन विज्ञान के अध्यापन के लिए जाना जाता है। सन् 2010 से 17 वर्ष की आयु से ही पढ़ाना प्रारंभ किया। ब्लूमिंग माइंड्स कोचिंग के संस्थापक प्रभात सती रसायन विज्ञान के कठिन विषयों को रोचक , आकर्षक एवं , आसान तरीके से समझाते है। आज विभिन विद्यालयों , महाविद्यालयों एवं देश के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में M.Sc , सीएसआईआर नेट, गेट , आईएएस ऑप्शनल स्तर के रसायन विज्ञान को पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक के रूप में आमंत्रित किया जाता है।

साथ ही पिछले 12 वर्षो में आर्थिक रूप से कमजोर 400 से अधिक बच्चो को निशुल्क पढ़ाया , एवं 70 से अधिक के कॉलेज की फीस का खर्ध उठाया। आज इनके पढ़ाए विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, एवं सबसे अधिक शिक्षक है।
इनका लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को भारत के राज्यो में प्रथम स्थान दिलाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here