यूपी+बिहार यानी गई मोदी सरकार, पटना के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगे पोस्टर

0
211
Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी और बिहार में विपक्ष अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगा हुआ है। इस क्रम में बिहार सीएम नीतीश कुमार तमाम रानजीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हंै। बीते ६ सितंबर को नीतीश कुमार ने गुड़गां में मेदांता हास्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। विपक्षी दलों को एक साथ लाने की नीतीश कुमार की कोशिशों के बीच अब उत्तर प्रदेश से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा है, यूपी+बिहार गई मोदी सरकार। बता दें कि इस पोस्टर पर सपा नेता आईपी सिंह का नाम लिखा है। माना जा रहा है कि पोस्टर के जरिये संदेश देने की कोशिश हुई है कि मोदी सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए सपा इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में नजर आ रहे हैं।

ज्ञात हो कि विपक्षी एकता को लेकर पोस्टर लखनऊ से पहले बिहार में भी देखने को मिला था। बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर पर लिखा था। बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर थी। पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ही लगाए गये हैं। पटना के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल एक साथ आने की कवायद में है। गत दिनों नीतीश कुमार दिल्ली के दौर पर थे।

इस दौरान वे 5 सितम्बर से लेकर 7 सितम्बर तक विपक्षी दलों के दलों के 10 नेताओं से मिले। इसमें नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी, सीपीएस महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के महासचिव डी. राजा, अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इसके अलावा इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से भी नीतीश कुमार मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here