दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम समावेशी शिक्षा के संकल्प के साथ सम्पन्न

0
4
Spread the love

इंद्री(सुनील शर्मा)
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री मे चल रही खंड स्तरीय समावेशी शिक्षा केंद्र में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम समावेशी शिक्षा के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा के विशेषज्ञ के रूप में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, राजनीति विज्ञान प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक महिन्द्र कुमार ने स्रोत व्यक्ति के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन अध्यापक अमित कुमार ने किया।
जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समावेशी शिक्षा की खंड संसाधन संयोजक वंदना चावला ने कहा कि सभी बच्चों को समानता का अधिकार है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का जो अधिकार सामान्य बच्चों को मिला है। वही अधिकार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी मिला है। रा.व.मा. विद्यालय कलरी जागीर के प्रधानाचार्य शशि भूषण शर्मा ने शिक्षा बोर्ड की तरफ से दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलने वाली राइटर की सुविधा को प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। अरुण कुमार कैहरबा ने विकलांग जन अधिकार अधिनियम, 2016 में दी गई 21 विकलांगताओं के बारे में चर्चा की। विशेष अध्यापक अमित कुमार ने यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड की बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। महिन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशस्त एप के बारे में चर्चा की। इस मौके पर अध्यापक प्रमोद कुमार, राज कुमार, मोनू, संगीता रानी, सीमा रानी, कविता, सुमन बाला, सोनिया मान, परमजीत कौर, रजत कुमार, नवीन, विकास, सूरजभान, गोविन्द, मुकेश, ईश्वर दयाल, सोनिया, संजीव कुमार, कैलाश कुमार, बलराज, मान सिंह, लाभ सिंह, राजीव सैनी, धर्मवीर लठवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here