बन्दरा पीएचसी में जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षण बैठक आयोजित

0
6
Spread the love

बन्दरा | सम्वाददाता।

बन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में जन जागरूकता अभियान को लेकर विभागीय अधिकारियों की एकदिवसीय प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बचाव और जागरूकता गतिविधियों को व्यापक रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण बैठक में बीडीओ आमना वसी ने कहा कि अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने, बचाव के तरीकों को अमल में लाने और इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि 4 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। प्रशिक्षण के बाद विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

यह अभियान स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और समुदाय को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here