XUV-400 : आज कल सभी कंपनियां देश को 2030 तक प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम में सरकार का सहयोग कर रही हैं। इसलिए लगातार EV वाहनों को लॉन्च करने पर ध्यान दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में महिंद्रा ने ऑल इलेक्ट्रिक XUV-400 रिवील करी है। यह गाड़ी 2023 के शुरुआत में लॉन्च की जाएगी। सिंगल चार्ज में ये गाड़ी 456 किलोमीटर चलेगी। महिंद्रा का कहना है कि इस गाड़ी की Top Speed 160 KM/H हैं।
हालांकि गाड़ी की कीमत और इसकी वैरिएंट्स की जानकारी महिंद्रा ने नहीं बताई हैं। इसको लेकर बात चल रही है, जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। मात्र 8.3 सेकेण्ड में यह गाड़ी 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी यानी इसका पिकअप अच्छा है।
किस रंग में आएगी XUV-400 –
बात करें अगर इसके कलर कॉम्बिनेशन की तो यह गाड़ी 5 कलर के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी। अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर कार के सिर्फ 2 ही कलर दिखाए गए है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, इनफिनिटी ब्लू, नेपाली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे में देखने को मिलेगी। इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी और रूफ पर कॉपर फिनिश मिलेगा जो कि ड्यूल टोन ऑप्शन के साथ होगा।
Also Visit : धमाकेदार Offers के साथ Cashback पाने का मौका
XUV-400 के सेफ्टी के फीचर –
बात करे गाड़ी के फीचर्स की तो आपको बता दे कि इसमें 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम उपलब्ध है यानी आप ड्राइव करते टाइम सभी टेक्नोलॉजी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं और सेंसिबल मैनर में ड्राइव कर सेफ चल सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स भी हैं और पार्किंग के लिए रियर पार्किंग कैमरा भी उपलब्ध हैं,
इसके साथ ही गाड़ी के स्पेस की बात करें तो इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस है। बूट स्पेस यानी जो स्पेस कार में लगेज रखने के लिए दिया जाता है तो जितना ज्यादा बूट स्पेस होगा उतना लगेज आप गाड़ी में रख सकते है और गाड़ी में ओवरऑल स्पेस भी काफी अच्छा है।
उन्य जरुरी फीचर –
कनेक्टिविटी के मामले में भी इस SUV का कोई जवाब नहीं हैं। इस कार में 60 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स हैं इसके अलावा आप स्मार्ट वॉच भी कनेक्ट कर सकते है। 2600MM के व्हील बेस और 16 डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ इलेक्ट्रिक स्टेयरिंग इस कार में आपको मिलेगी, इसके साथ ही LED टेल लैंप में कॉपर इंसर्टेड मिलेगी।कार का लुक भी काफी लाजवाब हैं, यह कार डस्ट और वाटर प्रूफ है।
यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।
आपके लिए यह खबर हमारे साथी हर्ष ने लिखी थी। आपको ये खबर कैसी लगी आप कमेंट बाक्स में हमें बता सकते है। अन्य खबरों के लिए बने रहें The News15 के साथ।