मधुबन। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर की छात्रा व नौरंगिया माधोपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी राममिलन प्रसाद की पुत्री काजल ने नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। उसका चयन छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी में हुआ है ।इसके चयन पर गांव के लोगों के साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। माता आशा देवी बताती है कि वह अपने कड़ी मेहनत के बदौलत प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय के एच एम योगेंद्र राम निराला ,अमरजीत सिंह ,राकेश कुमार सिंह ,अमरेंद्र कुमार, चंदन कुमार ,वीरेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।