सपाइयों ने किया अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत

0
58
Spread the love

मौ० याकूब
बिजनौर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव बनकर पहुंंचे हाजी साजिद का जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताऔ ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। हाजी साजिद ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने मुझे भेजा है मैंं उसको बखूबी निभाऊंंगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी की सरकार बनाने में पूरी जी जान से मेहनत करुंंगा। जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कार्यकर्त्ता छोटा हो या बड़ा सभी को एक सम्मान से नवाजा जाता है। उनको पूरा सम्मान दिया जाता है। सभी एकजुट होकर अपने बूथों को मजबूत कर आने वाले 2027 के चुनाव मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे। स्वागत कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू ने किया। जिसमेंं प्रदेश सचिव युवजन सभा डा० सरफराज़, जिलाध्यक्ष महिला सभा प्रभा चौधरी, जाकिर चौधरी, लाल सिंह कश्यप, नमन कुमार, शहबाज सद्दीकी, जानिम एड०, डा० अनवर सुकया अंसारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here