सेकेंड टॉपर छात्रा को किया गया सम्मानित

0
6
Spread the love

तुरकौलिया। श्रीराजा राम (एसआरआर) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इंटर की छात्रा श्रुति ने इंटर के रिजल्ट में कुल 500 में से 462 अंक लाकर जिले की सेकेंड टापर बनी है। जिससे इलाके में खुशी का माहौल है। छात्रा श्रुति कुमारी आर्ट्स की छात्रा है। जिसने प्रखंड सहित जिले और स्कूल का नाम रौशन की है। हरसिद्धि प्रखंड के मुरारपुर पंचायत के सरिसाव गांव निवासी श्रुति के पिता विनोद सिंह और मां संगीता सिंह बेटी की सफलता से काफी खुश हैं। वह पांच बहन और एक भाई है। सभी भाई बहन गांव में मिठाईयां बांट रहे है। विद्यालय हेडमास्टर इरशाद अहमद ने बताया कि वह शुरु से ही पढ़ने में काफी तेज थी। पढ़ाई के प्रति हमेशा संजीदा रहती थी। उर्जावान प्रतिभा की मालिक थी। विद्यालय परिवार और उन्हें पक्का यकीन था कि श्रुति एक न एक दिन श्रुति स्कूल का नाम जरूर रौशन करेंगी। रिजल्ट देखकर स्कूल में हर्ष का माहौल है। सभी शिक्षक भी गर्वा महसूस कर रहे हैं। विद्यालय एचएम इरशाद अहमद ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय परिवार के तरफ से श्रुति को विद्यालय में सम्मानित किया गया है। साथ ही उसके मंगलमय भविष्य की कामना की गई है। सम्मानित करने वालों में एचएम इरशाद अहमद, प्रतिमा कुमारी, एमडी असलम, मनीष कुमार, लौकेश कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश कुमार, सलोनी कुमारी, कंचन कुमारी, राहुल कुमार दुबे, सलोनी कुमारी आदि शिक्षक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here