Sahara Protest : भुगतान की शिकायत ले सांसद सत्यपाल मलिक से मिले सहारा निवेशक 

1
242
Spread the love

ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले इकठ्ठा होकर दिया समस्याओं से संबंधित ज्ञापन 

भुगतान को लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ चल रही लड़ाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवेशकों में भी जागरुकता आ रही है। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले निवेशक जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपना रोना रो रहे हैं।


सोमवार को निवेशक पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई  और बागपत क्षेत्र सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मलिक से मिले और सहारा इंडिया समूह द्वारा जनपद बागपत के 13 हजार जमाकर्ताओ का करोड़ो रुपये वापस कराने और सहारा समूह पर कार्रवाई के संबंध में एक ज्ञापन दिया। पूरे मामले को समझकर सांसद को विस्तार से अवगत कराया। सत्यपाल मलिक ने  तभी वित्तीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी को मामले को लिखने की बात कही।
दरअसल देशभर में सहारा इंडिया पर दो लाख करोड़ से ऊपर का बकाया है। ऐसे में जब सहारा इंडिया निवेशकों का भुगतान नहीं कर रहा है तो निवेशक सहारा चैयरमेन और दूसरे निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। चाहे बिहार हो, झारखंड हो, मध्यप्रदेश हो, उत्तर प्रदेश हो, प. बंगाल हो, महराष्ट्र हो देश के लगभग सभी राज्यों में सहारा के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here