Sahara Protest : उदयपुर में प्रदर्शन कर सहारा निवेशकों ने मांगा अपना भुगतान, हेमंत मेघवाल के परिजनों को न्याय की मांग

0
203
Spread the love

क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी कार्यकर्ता और निवेशक संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी कार्यकर्ता और निवेशक संघर्ष समिति के बैनर तले उदयपुर में जहां भुगतान की मांग की गई वहीं बाड़मेर जिले के बायतु पनावड़ा में सहारा एजेंट की आत्महत्या का जिम्मेदार सहारा प्रबंधन को बताते हुए उनके परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई। यह प्रदर्शन विजय वर्मा की अगुआई में किया गया। प्रदर्शन में आंदोलनकारी सहारा हमारा पैसा दो, हेमंत मेघवाल के परिजनों को न्याय दो के नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर विजय वर्मा ने कहा कि सहारा इंडिया के पैसे न देने की वजह से सहारा निवेशक और कार्यकर्ता आत्महत्या कर रहे हैं। बाड़मेर जिले के बायतु पनावड़ा गांंव में हेमंत कुमार मेघवाल ने जो आत्महत्या की है उसके लिए सहारा प्रबंधन जिम्मेदार है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

उन्होंने कहा कि सहारा प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेघवाल ने लोगों से पैठा इकट्ठा कर सहारा में एक करोड़ रुपये जमा कराया था। उन पर निवेशकों का तगादा था। सहारा इंडिया उन्हें पैसा नहीं दे रहा था और वह लोगों से वादा करते करते थक गये थे। ऐसा ही उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी लिखा है। उन्होंने खुद इस आत्महत्या का जिम्मेदार सहारा प्रबंधन को बताया है।

दरअसल सहारा में काम करने वाले कार्यकर्ता आज की तारीख में बहुत दिक्कत में हैं। इन लोगों ने अपने ही परिचितों से पैसा लेकर सहारा में जमा किया था। अब सहारा इन लोगों का पैसा नहीं दे रहा और निवेशक इन कायर्कर्ताओं पर जोर दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं को बहुत जलालत झेलनी पड़ रही है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here