विधायक राम कुमार कश्यप ने हल्के को करीब 2 करोड़ 21 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की दी सौगात

0
5
Spread the love

इन्द्री (सुनील शर्मा)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को गांव चंद्राव, मनोहरपुर, रम्बा, संगोही, कुराली व टिकरी में करीब 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। विधायक ने इन गांवों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 32 लाख रुपये की लागत से महाराणा प्रताप भवन, 13 लाख रूपये की लागत से फिरनी, 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, 13 लाख रुपये की लागत से जिम का उद्घाटन किया तथा 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेतों के रास्ते का शिलान्यास किया। इसी प्रकार से गांव मनोहरपुर में 63 लाख रूपये की लागत से प्राइमरी स्कूल, गांव रम्बा में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बस क्यू शेल्टर, गांव संगोही में 25 लाख रुपये की लागत से बंजारा ग्राउंड शेड, गांव कुराली में 7-7 लाख रुपये की लागत से गोगा माडी शेड व वाल्मीकि मंदिर शेड का उद्घाटन व गांव टिकरी में 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेतों के रास्ते का शिलान्यास किया। हलके के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर विधायक का पुष्प-गुच्छ व फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस दौरान विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा कर जनता को विकास कार्यों के रूप में सौगात दी जा रही है। भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी सरकार में विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों के प्रति गंभीर है और उनका उद्देश्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएं।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे गेहूं की फसल के अवशेषों में आग न लगाएं। इससे पर्यावरण दूषित होता है । उन्होंने कहा कि किसान फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी में ही मिला दें ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ सके।
इस अवसर पर विभिन्न
विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here