Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana(PMJDY): क्या है योजना, योजना से जुड़े लाभ और कैसे करें आवेदन, आइये जानते है योजना से जुड़ी सारी बातें

0
231
PMJDY
PMJDY
Spread the love

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana(PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) योजना एक वित्तीय समावेशन योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली स्वतंत्रता दिवस स्पीच, 15 August 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना(PMJDY) की घोषणा की थी । PMJDY योजना को पिछली सरकार की विफल स्वभीमान योजना के बाद लाया गया । योजना के उद्घाटन के पहले दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए, जिसके चलते प्रधानमंत्री ने इसे “वित्तीय स्वतंत्रता दिवस” बताया था । योजना के तहत 46.25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने PMJDY की शुरुआत से 1,73,954 करोड़ रुपए की राशि जमा की है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) औपचारिक रूप से 28 अगस्त 2014 को शुरू की गयी थी। इसके अंतर्गत देश के गरीब/ वांछित लोगो के बैंक में ,पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जायेंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार कोअतिरिक्त बीमा कवर भी दिया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक पात्र वयस्क को 10,000/- रुपए की सरकारी मदद मिलेगी।

PMJDY योजना के प्रमुख छह स्तंभ हैं

1. यूनिवर्सल एक्सेस टू बैंकिंग सर्विसेज
2. ओवरड्राफ्ट सुविधा
3. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
4. क्रेडिट गारंटी फण्ड का निर्माण
5. बीमा
6. असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के लिए पेंशन योजना.

PMJDY beneficiaries

योजना का उद्देश्य और सिद्धांत

इस योजना का उद्देश्‍य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना का सिद्धांत ‘मेरा खाता भाग्य विधाता’

PMJDY योजना के लाभ

1. खाताधारकों को अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं।
2. योजना के तहत Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता है।
3. खाताधारक चाहे तो अपने अकाउंट पर 10 हज़ार रूपये का ओवरड्राफ्ट ले सकते है।

कैसे खोले जन धन अकाउंट

अगर आप खोलना चाहते हैं अपना जन धन अकाउंट तो आप अपने नज़दीकी बैंक में जा कर खुलवा सकते है. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.

प्रधानमंत्री जन धन योजना से पहले था स्वाभिमान

प्रधानमंत्री जन धन योजना से पहले भारत सरकार लायी थी स्वाभिमान योजना।स्वाभिमान का उद्देश्य था ग्रामीण इलाको में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवाना।

PMJDY women beneficiary

PMJDY गिनीज़ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records)

20 जनवरी 2015, को इस योजना गिनीज़ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स में केवल एक हफ्ते में सबसे ज़्यादा बैंक एकाउंट्स खुलने का एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया . इस योजना के चलते 23 अगस्त से 29 अगस्त 2014 तक 18,096, 130 खाते खोले गए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बना।

PMJDY योजना को बेहतर बनाने के लिए सरकार के प्रयास

साल 2018 में सरकार ने PMJDY खातों पर ‘रूपे कार्ड बीमा’ के जरिए दुर्घटना बीमा कवर को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया था। इसके साथ ओवरड्राफ्ट की सीमा को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया। कोविड काल में सरकार ने सभी महिला जन धन खाताधारकों के खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपए जमा करने का ऐलान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here