राजापाकर। आसन्न रामनवमी ईद व चैती छठ को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राजापाकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई और आवश्यक निर्देश दिए गए और निर्देशों को आत्मसात किया गया। राजापाकर के अंचलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष वीणा कुमारी के संचालन में हुई बैठक में कहा गया कि इन पर्वों के अवसर पर सामाजिक सौहार्द्र कायम रखें। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे यह भी कहा गया कि डीजे और अश्लील गाने न बजायें।खासकर रामनवमी के मौके पर विशेष निगरानी की जाएगी।इस अवसर पर एस आई संदीप मंडल पीटीसी संजीवन पासवान सहित शांतिप्रिय नागरिकों में बाबर खान तपसी प्रसाद सिंह प्रेम कुमार यादव राजीव रंजन विनोद पासवान संजय पासवान संजीव कुशवाहा महेश साह उपेंद्र राय संजय राम अर्जुन सिंह त्यागी हरि मंगल राय अमरनाथ सिंह सहित दर्जनों व्यक्ति शामिल हुए।