समस्तीपुर। जिले के मोरवा प्रखंड कार्यालय स्थित बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता सभी पंचायत सचिव/लेखपाल लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता कर्मी का भुगतान का 15 वी वित्त आयोग से मानदेय भुगतान करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नौ पंचायतो में ई स्वराजगर प्रोटल पे रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। वही एक पंचायत सारंगपुर पश्चिमी में 15 वी. वित्त आयोग से भुगतान भी कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायत सचिव /लेखा पाल को निदेश दिया गया है कि पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मी का भुगतान दो दिनों के अंदर हर हाल में भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगें। मानदेय भुगतान की सूचना पाकर स्वच्छता कर्मियों अपने मानदेय को लेकर खुशी महसूस कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रंजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक काजल कुमारी, पवन कुमार, पिंकेश कुमार, कृष्णा कुमार ,गोपाल कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।