एक परित्यक्त कुएं से मिला व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप

0
108
Spread the love

अनुप जोशी

जामुड़िया- जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी के अंतर्गत इस्ट केंदा दुर्गा मंदिर के पास एक परित्यक्त कुएं से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आज सुबह इस शव को कुएं में तैरते हुए देखा और तुरंत केंदा फाड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी और जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चूंकि कुएं में पर्याप्त पानी नहीं था, इसलिए दमकल विभाग के तीन इंजन और एक सार्वजनिक जल टैंक के पानी से कुएं को भरकर शव को बाहर निकाला गया।
शव की पहचान केंदा गांव के 38 वर्षीय अभिजीत बनर्जी (बड़का) के रूप में हुई। मृतक के परिवार के अनुसार,अभिजीत पिछले चार दिनों से लापता था और इस बारे में केंदा फाड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
अभिजीत का शव कुएं में कैसे पहुंचा, इसको लेकर मृतक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सवाल किए। बाद में समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया।
पूरे मामले की जांच में जामुड़िया थाना पुलिस जुट गई है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here