प्रीत विहार थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की जिम में घुसकर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार शाम को घटी। मृतक की पहचान महेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है। आरोपी हत्या कर सीसीटीवी फ़ुटेज भी उखाड़ कर ले गए! पुलिस ने महेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। शुरुआती छानबीन के आधार पर माना जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।