पश्चिम चम्पारण/योगापट्टी। जनसुराज के पश्चिम चंपारण के संगठन नई योजना जनसुराज गांव की ओर को प्रबलता से बढ़ाते हुए आज योगापट्टी प्रखंड के अन्तर्गत दुबौलिया नगर पंचायत में जनसुराज का संवाद किया गया l जिसमे दुबौलिया नगर पंचायत के बूढ़े, बुजुर्ग, नौजवानों ने चढ़बढ़कर भाग लिए l इस सभा के अध्यक्षता मो.नुरैन तथा संचालन डा.कोदो हवारी ने किए l वही इस सभा को जिला अध्यक्ष कृष्णा बिंद,युवा प्रदेश कार्यवाहक समिति सदस्य किशोर कुशवाहा, जिला प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा, सुनील मुखिया, जिला उपाध्यक्ष ई.इस्तेयाक शोला, ई.शमशाद शोला,प्रखंड संयोजक अमित तिवारी, स्थानीय सरपंच एवम सह संयोजक ललन साह,प्रखंड महासचिव संजीव कुमार,अनिल यादव , कृष्णा कुमार,ने संबोधित किए l सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्णा बिंद ने कहा की जनसुराज बिहार के गरीबों की पार्टी है और बिहार की बदतर हालत को बदलने के लिए 2025 की विधान सभा चुनाव में 243 सीटो पर लड़ने जा रही है और बिहार में अपनी सरकार बनाने जा रही है l वही जिला प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा ने संबोधन के दौरान बताए की 2 अक्टूबर को जनसुराज अभियान पार्टी के रूप ले लेगी और यह पहली पार्टी होगी जो एक करोड़ से अधिक संस्थापक सदस्य के साथ पार्टी बनेगी l वही प्रखंड अध्यक्ष मो.नुरैन ने संबोधित करते हुए कहा की बिहार की बदहाली से मुक्ति दिलाने के लिए जनसुराज को मजबूत करने के हमलोग को जाती धर्म से ऊपर उठकर साथ देने की जरूरत है l
[6:12 pm, 18/9/2024] Jal Hi Jivan Hai: Ok