भागलपुर | संवाददाता
भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर देर रात घर में घुसकर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। आरोपितों में एक पत्रकार, एक शिक्षक और एक डीलर शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला का कहना है कि 19 मार्च की रात करीब 10 बजे, जब वह अपनी दुकान में अकेली थी और सोने की तैयारी कर रही थी, तभी गांव के ही तीन लोगों ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ गलत हरकत की।
पीड़िता के बयान के मुताबिक:
तीनों आरोपियों ने जबरन बारी-बारी से उसके साथ घटना को अंजाम दिया।
घटना के दौरान वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी।
जाते-जाते सीसीटीवी बॉक्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
थाने में शिकायत, लेकिन पुलिस ने नहीं ली सुध:
पीड़िता ने 20 मार्च को खरीक थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में महिला ने नवगछिया महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया।
पुलिस जांच और कोर्ट में बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पीड़िता के घर जाकर जांच की। सोमवार को पीड़िता का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज करवाने की बात कही जा रही है।