केजरीवाल ने उप राज्यपाल और बीजेपी पर पलटवार कर कहा कि गुजरात को आप की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच की तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल ने फ्री बिजली देने के मामले में चीफ सेक्रेट्री को जांच के आदेश दिये हैं।
एलजी का कहना है कि आप सरकार की तरफ से दी जा रही पॉवर सब्सिडी की जांच कर एक सप्ताह में उन्हें रिपोर्ट सौंपे। इससे पहले एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली की शराब नीति के मामले में सीबीआई को जांच करने के लिए हरी झंडी दे चुके हंै। उधर केजरीवाल ने उप राज्यपाल और बीजेपी पर लपटवार कर रहा कि गुजरात को आप की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है दिल्ली के लोगों भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा।
गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर १ मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी। सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना था कि नेताजी आप तो पंजाब में भी बोल रहे थे सरकरा बनते ही महिलाओं को हजार रुपया महीना देंगे पर वहां क्या हुआ ? अभी तक महिलाओं को हजार रुपया महीना देंगे पर वहां क्या हुआ अभी तक महिलाओं को हजार रुपये महीना मिलने ता नहीं लगा है। एक ने लिखा है कि लगता है कि गुजरात में बिजली को झटका बहुत तेज लग रहा है मोदी जी को। वैसे ये जहां बिजली पर बोलेंगे केजरीवाल उसको उतना ज्यादा गुजरात में भुगा लेंगे। एक ने लिखा दोगले लोग दोगली भाषा बोलने वाले लोग इसी तरह होते हैं। पहले ये शख्स न मकान लेने को तैयार था न सुरक्षा अब इसका रूप देखो देश की जनता कैसा गिरगिट की तरह रंग बदला है। इनसे इससे ज्यादा ढोंगी गंदा वोटबैंक की राजनीति करने वाली एक ही है। ममता जिससे इसकी खूब पटरी खाती है चोर चोर मोसेरे भाई।