अमेजन के ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पर छंटनी का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा
दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज अमेजन ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी की कुल वर्कफोर्स में से करीब 18000 से ज्यादा को नौकरी से निकाला जाएगा। एमजॉन के चीफ एग्जिक्यूटिव एंडी जेसी ने बुधवार को एक पब्लिक स्टाफ नोट में यह जानकारी दी। एमजॉन में लेऑफ से जुड़े फैसलों की जानकारी 18 जनवरी से देना शुरू हो जाएगी। एंडी ने कहा कि इस लेऑफ का सबसे बड़ा असर कंपनी के ई-कामर्स और ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) ऑर्गजाइजेशन पर पड़ेगा।
18000 से ज्यादा लोगों की होगी अमेजन से छुट्टी
गौर करने वाली बात है कि एमजॉन की कुल कॉरपोरेट वर्कफार्स में करीब 3,00,000 लोग हैं और कंपनी करीब 6 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। ज्ञात हो कि कुछ समय पहले ही ऐमजॉन ने नये लोगों को भर्ती करने के लिए बेसिक सेलरी को डबल कर दिया गया था और अब इस छंंटनी के साथ कंपनी ने यूटर्न ले लिया है। ऐमजॉन के कुल वर्कफोर्स की बात करें जिसमें वेयर हाउस स्टाफ भी शामिल हैं तो कंपनी के पास कुल १५ लाख से ज्यादा लोग हंै। वॉलमार्ट के बाद यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अनुमानित मंदी के चलते गत कुछ समय के बाद यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अनुमानित मंदी के चलते गत कुछ समय में ऐमजॉन की ग्रोथ में कमी आई है और इसके चलते कंपनी के खर्चे में कटौती करने को कहा गया है। गत साल ऐमजॉन का शेयर प्राइस भी आधा रह गया।
नवंबर में आई थी 10000 लोगों को निकाले जाने की खबर
एमेजन ने सबसे पहले नवंबर में अपनी डिवाइस डिवीजन से लोगों की छुट्टी करनी शुरू कर दी थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उस समय एक सूत्र के हवाले से 10000 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी थी। बात करें संख्या की तो ऐमजॉन अब उन कंपनियों की लिस्ट में सबसे आगे है जो कर्मचारियों को निकाल रहे हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफोर्म इंक ने नवंम्र में 11,000 लोगों की छंटनकी की पुष्टि की थी। इसके अलावा ट्वीटर माइक्रोसॉफ्ट इंटल, एचपी समेत कई टेक कंपनियों ने साल 2021 में अपनी वर्कफार्स में कटौती करने का ऐलान किया था।