आयकर विभाग द्वारा मीडिया संस्थान बीबीसी पर की गयी कार्यवाही को लेकर विपक्षी दलों का सरकार पर हमला जारी है… वरिष्ठ अर्थशास्त्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि… मोदी सरकार जब भी किसी से डरती है तो उसके पीछे ईडी… सीबीआई… और आयकर को लगा देती है… द न्यूज फिफ्टीन संवाददाता शुभ सेठ से वार्ता मे प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि… मोदी जी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की राजधर्म निभाने वाली सीख पर काम करना होगा… राजधर्म निभाना होगा… सच को दबाने का प्रयास बंद करना होगा… सच बाहर आकर ही रहेगा…. देखें ये वीडियो