बेखौफ अपराधियों ने पति के सामने पत्नी को गोलियों से किया छलनी, सिर, छाती और पेट में मारी गई चार गोली,जांच में जुटी पुलिस

0
76
Spread the love

 अंजुम आलम

जमुई । लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बघमा और मगही गांव के बीच में ठाकुराइन आहर के पास अपराधियों ने पति के सामने पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मगही गांव निवासी संजय यादव की पत्नी पबिया देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उंसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका के शव को देर रात सदर अस्पताल लाया गया, जहां जिलाधिकारी के आदेश बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के हवाले कर दिया गया।

मृतका के पति संजय यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी को पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर से दिखाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बघमा और मगही के बीच ठकुराइन आहर के पास पहुंची इसी दौरान पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और पीछे से गोली चला दी। उनकी पत्नी को गोली लगने के बाद वे भागकर किसी तरह अपनी जान बचाए। उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी के अलावा कई अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे। उन्होंने बताया कि 2021 में अपराधियों के द्वारा उनपर भी जानलेवा हमला किया गया था उन्हें सात गोली मारी गई थी लेकिन बच गए थे और उस मामले में उनकी पत्नी पबिया देवी चश्मदीद गवाह थी। जिस वजह से उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं घटना के बाद अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस अपराधियों की तालाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here