डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर-136 में पौधारोपण करके अभियान का किया शुभारंभ

0
57
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा । उत्तर प्रदेश में 30.5 करोड़ पौधे लगाने के महाअभियान के तहत शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में भी बड़ी संख्या में पौधारोपण अभियान चलाया गया है जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 10 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर शहर वासी काफी उत्साहित हैं। ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ तथा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज जनपद में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद तथा लोकसभा आवास कमेटी के चेयरमैन डॉ. महेश शर्मा ने सेक्टर-136 के ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण करके अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव तथा पौधारोपण अभियान के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम, वन विभाग के महानिदेशक जितेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह तथा प्रभागीय वन अधिकारी पीके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सेक्टर-136 के अलावा सेक्टर-112 में नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने पौधों रोपण किया। वहीं विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने जगह-जगह ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए। आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों पर पौधारोपण किया।

जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कासना स्थित साइट- यूपीएसआईडीसी में वन विभाग के सहयोग से सैंकड़ों छात्राओं के साथ 04 हज़ार वृक्ष रोपित किए। आज सुबह सेक्टर-36 ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण किया गया। हार्टिकल्चर विभाग ने आरडब्लूए सेक्टर-36 के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण अभियान के तहत आज सेक्टर-46 सेंट्रल पार्क में पौधारोपण किया गया। आरडब्ल्यए के अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने बताया कि इस अभियान में बड़ी संख्या में सेक्टरवासी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here