समस्तीपुर। बीते सोमवार को समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा की पर्यटन उद्योग संबंधी समिति की बैठक के बाद भाकपा-माले विधायक दल के उप नेता व समिति सभापति सत्यदेव राम को आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार के नेतृत्व में आपदा मित्रों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित आपदा मित्रों की बकाया राशि का भुगतान, कार्य दिवस पर ₹1200 प्रतिदिन मानदेय दिलाने, शिक्षा मित्र, विकास मित्र व होमगार्ड की तरह नियमित करने सहित अन्य मांगें शामिल थीं।
सभापति सत्यदेव राम ने इस मुद्दे पर जिला आपदा पदाधिकारी को बुलाकर संबंधित मांगों के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा।
आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि आपदा मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर आपदाओं के समय लोगों की जान बचाते हैं, लेकिन उन्हें उचित मानदेय और सम्मान नहीं मिल रहा। यदि सरकार ने 9500 प्रशिक्षित आपदा मित्रों और आपदा सखी की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
मौके पर आपदा मित्र धनंजय कुमार, बिट्टू कुमार, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, आरवाईए नेता नवीन कुमार, गणपत कुमार, अविनाश कुमार और अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।