बंदरा प्रखंड में विकास की मांग तेज़

0
8
Spread the love

-समाजसेवी श्याम किशोर ने सीएम को भेजा पत्र

मुजफ्फरपुर। जिले के बंदरा प्रखंड में विकास की रफ्तार तेज करने की मांग करते हुए समाजसेवी श्याम किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री के जिले के विकास कार्यों की शिलान्यास यात्रा के दौरान उन्होंने पांच प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता में शामिल करने की अपील की है।

श्याम किशोर ने अपने पत्र में रतवारा ढोली घाट पर उच्चस्तरीय सड़क पुल के निर्माण की चिर लंबित मांग को प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा पिलखी पुल के बाएं तटबंध से पियर तेपरी तक की सड़क, जो बेहद खराब स्थिति में है, को चौड़ा और ऊंचा कर दो लेन में परिवर्तित करने की मांग की गई है।

किसानों को उनके उत्पाद का उचित मुनाफा दिलाने के लिए एक सब्जी मंडी के विस्तार और तेपरी पंचायत के महेशपुर में ध्वस्त अंग्रेजों के जमाने के पुल के पुनर्निर्माण की आवश्यकता भी पत्र में उठाई गई है। उन्होंने इसे अवरुद्ध रास्ते को खोलने और उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जरूरी बताया है।

साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति को सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की मांग की गई है।

जनता का कहना है कि ये कार्य उनके जीवन स्तर को सुधारने और विकास की गति बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं। इनकी देरी पर लोगों में चिंता बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here