डीसीएलआर ने किया चिरैया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

0
7
Spread the love

 सीओ स्तर पर छह माह से दस मामले मिले लंबित

मोतिहारी। सिकरहना अनुमंडल के डीसीएलआर (ढाका) ने आज चिरैया अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व से संबंधित जुड़े मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज वादों एवं परिमार्जन प्लस के आवेदनों की जांच की गई। जांच के दौरान अंचलाधिकारी के स्तर पर 200, राजस्व अधिकारी स्तर पर 110 एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर 13 आवेदन प्रक्रियधिन पाए गए। दाखिल खारिज वादों के जांच के क्रम में इन वादों की रैंडमली जांच किए जाने पर अंचल अधिकारी स्तर पर 10 वाद ऐसे पाए गए, जिसमें जून 2024 के बाद से कार्रवाई लंबित है। इस पर अंचलाधिकारी चिरैया को निर्देशित किया कि ऐसे सभी वाद जिनमें अंचलाधिकारी स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित है, उसका निष्पादन तीन दिनों के अंदर करेंगे। परिमार्जन प्लस के आवेदनों की जांच के क्रम में अंचलाधिकारी स्तर पर 49 एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर 101 आवेदन लंबित पाए गए। वहीं रामपुर उत्तरी एवं दक्षिणी के राजस्व कर्मचारी स्तर पर विगत दो माह से 10 आवेदन लंबित पाए गए। अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया कि दिनांक 07 जनवरी 2025 तक दाखिल का काम पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here