दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

0
8
Spread the love

पटना। ब्यूरो।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज अनीसाबाद स्थित अली नगर कॉलोनी में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह की ओर से किया गया।

मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मॉगी।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, विधान पार्षद श्री गुलाम गौस, विधान पार्षद श्री खालिद अनवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री श्री मोनाजिर हसन, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अफजल अब्बास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here