भारत में सरकारी योजनाएं सरकार द्वारा जनता के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के उद्देश्य से शुरू की जाती है । ऐसे में योजना (PMRPY scheme) मोदी सरकार ने इस बात का ध्यान रखते हुए शुरु की है ताकि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा यह योजना देश की बेरोज़गारी को कम करने के उद्देश्य से भी शुरु की गई है । तो आइए जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना(PMRPY), कौन होंगे लाभार्थी, और कैसे कर सकते हैं इस योजना में आवेदन?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना(PMRPY scheme) क्या है ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना देश की बेरोज़गारी को दूर करने के उद्देश्य से बनाई गई है । इस योजना को युवा शिक्षित आबादी जो बेरोज़गार है उनके हिसाब से बनाया गया है । PMRPY योजना के तहत देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्थायी स्वरोजगार प्रदान किया जाता है।
PMRPY के तहत अगर देश का युवा अपना काम शुरु करना चाहता है तो उसे सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जब आप(नियोक्ता) अपना कारोबार शुरू करते हैं और उसमें काम करने के लिए कर्मचारी रखते हैं तो उन कर्मचारियों के Employee’s Provident Fund (EPF) और Employee’s Pension Scheme (EPS) में आपके योगदान की कुल रकम सरकार उनके खाते में जमा करेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना(PMRPY scheme) की विशेषताएं
PMRPY योजना की घोषणा वर्ष 2016 में की गयी थी लेकिन इस योजना को अस्तित्व में 1 अप्रैल 2018 में लाया गया।
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8.33 प्रतिशत EPS और 3.67 प्रतिशत EPF का योगदान दिया जायेगा ।
योजना का लाभ उठाने के लिए नियोक्ता(employer) का आधार यूएएन से लिंक होना ज़रुरी है ।
योजना के तहत बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे और इससे बेरोज़गारी की दर में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों को मिलेगी 11वीं किस्त
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना(PMRPY scheme) के लिए कैसे करें आवेदन(apply)
अगर आप PMRPY योजना के तहत अपना कारोबार शुरु करना चहाते हैं तो आपको ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत होना ज़रुरी है । योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का श्रम पोर्टल में एलआईएन (LIN) नंबर होना आवश्यक है। साथ- साथ योजना के पात्र वे सभी होंगे जो 1 अप्रैल 2016 से पहले या उसके बाद भविष्य निधि कर्मचारी संगठन में पंजीकृत है।
योजना के लिए आनेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PMRPY की ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा । इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें डिटेल्स भरनी होंगी । फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आने वाले बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा ।
योजना (PMRPY scheme) में आवेदन करने की योग्यताएं
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना करने के लिए आवेदक का निम्नलिखित पात्रता मानदंडों(eligible criteria) के अनुरूप होना आवश्यक है-
1. आवेदक का भारत का स्थायी निवासी होना जरुरी है।
2. आवेदक की सैलेरी महीने की 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।
3. नियोक्ता के पास सभी सरकारी दस्तावेज होने जरुरी है।
4. उम्मीदवार का आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
5. नियोक्ता के पास एलआईएन नंबर होना जरुरी है।
6. आवेदन करने वाले कर्मचारी EPFO के तहत रजिस्टर्ड होने चाहिए।