कौशांबी पार्क : पप्पू चौपाल पर बढ़ने लगे मित्रों के कदम

0
35
Spread the love

……….राकेश जाखेटिया , दिल्ली
4 अगस्त मित्रता दिवस के उपलक्ष पर कौशांबी का प्रमुख पार्क सेंट्रल पार्क में पप्पू चेयरमैन चौपाल पर मनाया गया मित्रता दिवस जिसमें पार्क प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

जीवन के विभिन्न क्षेत्र के अनुभवी व्यक्ति , एडवोकेट्स, डॉक्टर ,इंजीनियर, मीडियाकर्मी , सी ए, कलाकार, सेवानिवृत्त अधिकारी , व्यापारी, उद्योगपति , आदि अनेको क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों ने भाग लिया !

पप्पू चौपाल अचानक आकर्षण का केंद्र बन गया जब गीत संगीत , काव्या पाठ की धमक से चलते हुए पार्क प्रेमियों के कदम स्वयं रुकने लगे जब यहां पर अचानक हंसने हंसाने की आवाज गूंजने लगी ।

राजनीतिक चर्चा तथा आर्थिक संपन्नता पर कम ध्यान देकर अपने साथ लाए हंसी के खजाने को बिखरने लगे यानी मनोरंजन संवाद में आनंद लेने लगे ।
कार्यक्रम के दौरान फूलों की वर्षा सभी एक दूसरे पर उपस्थित जनमानस पर करने लगे । विदेश से लौट कर आए पार्क प्रेमी चौपाल का हिस्सा बनते दिखाई दिए ।

कार्यक्रम का प्रारंभ पप्पू चौपाल के लोगों ने ‘स्वच्छता अभियान ‘से किया। धीरे-धीरे अपनी इच्छानुसार लाए स्वादिष्ट व्यंजन एक दूसरे को वितरित करने लगे ।
चाय की चुस्कियां के साथ कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटा चलता रहा । श्रीमती सुनीता परवाल का बंबईया बड़ा पाव चटकारे लगाते हुए खाते हुए दिखाई दिऐ ।
विदेश से आए कमल गुप्ता जी के हाथ की अदरक – इलायची की चाय के साथ बिस्किट मठिया आदि अनेकों व्यंजन कार्यक्रम के दौरान चलते रहे । डॉ. मीनू अग्रवाल एवं सुधीश अग्रवाल ( पति -पत्नी) का हास्य संवाद सभी उपस्थित जनमानस को आनंदित करता रहा ।

अशोक परवाल द्वारा माइक पर गाया गीत
‘मैं भी पप्पू , तू भी पप्पू , हम सब है पप्पू पप्पू ‘गीत पर
सामुहिक डांस ने सभी का मन मोह लिया ।

पप्पू चेयरमैन चौपाल के मुखिया श्री सुशील जैन ,
एडवोकेट के सी कौशिक , सुधीश अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार राकेश जाखेटिया , पवन गुप्ता , रविंद्र नागर ,
मनीष जैन , गौरव वर्मा , प्रेम गौगिया , आनंद शर्मा आदि अनेकों गणमान्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here