इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए।
27 दिसंबर 1797 को उर्दू के मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म हुआ था। उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली की तंग गलियों में गुजरा. यहीं रहकर उन्होंने कई शायरी और ग़ज़लें लिखीं. वह सबसे प्रसिद्ध उर्दू कवियों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी गहरे अर्थ और भावपूर्ण ग़ज़लों से साहित्य की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी. उनकी शायरी और ग़ज़लें आज भी युवा दिलों की धड़कनों में बसती हैं और प्रेम का इजहार करना हो या टूटे दिल का दर्द बयां करना हो… मिर्ज़ा ग़ालिब की कलम के हर्फ सारे जज़्बात बयां कर देते हैं। 27 दिसंबर को ही बॉलीवुड के स्टार सलमान खान का भी जन्म हुआ था।
27 दिसंबर, 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता सेशन में पहली बार राष्ट्रगान गाया गया था। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित बंगाली हेम’भरोतो भाग्य बिधाता’ का पहला छंद है। गीत का थोड़ा अलग वर्जन 1941 में सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना द्वारा राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया, जिसे ‘शुभ सुख चैन’ कहा गया, जो तब से भारत में भी पॉपुलर हो गया।
बात दुनिया भर की करें तो आज ही के दिन साल 1985 में यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों के हमलों में 16 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इटली के रोम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए पहले हमले में 6 बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में तीन बंदूकधारियों सहित कुल 13 लोग मारे गए थे. ऑस्ट्रिया के वियना हवाई अड्डे पर तीन हमलावरों ने तेल अवीव जाने वाले विमान के यात्रियों पर हथगोला फेंका. इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। आज ही के दिन तुर्की में भूकंप से लगभग 40,000 लोगों की मौत हो गयी थी।
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 की शाम हत्या कर दी गई थी। भुट्टो की मौत को पूरे 16 साल बीत गए, लेकिन पाकिस्तान का सिस्टम अब तक हत्यारों को सजा नहीं दिला पाया। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से जुड़ा मामला अभी भी लाहौर हाईकोर्ट में लंबित है। यह सवाल जस का तस बना हुआ है कि हत्या के पीछे किसका हाथ है, किसके कहने पर भुट्टो को मारा गया। इन 16 सालों में अटकलबाजियों के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा।
कई ऐसे नाम चीन लोग है जिन्होंने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था कनाडाई विद्वान, राजनेता, सैनिक, प्रधानमंत्री और राजनयिक लेस्टर बी पियर्सन का 27 दिसंबर, 1972 को निधन हुआ था।भारतीय अभिनेता, परोपकारी और टेलीविजन प्रस्तोता फारूक शेख का 27 दिसंबर, 2013 को निधन हुआ था। तो ये थीं 27 दिसंबर की कुछ झलकियां जो हमने आपको बताई।