मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढोली में मंगलवार को सातवीं अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन हुआ। सिटी एसपी मुजफ्फरपुर विश्वजीत दयाल, कुलपति डॉ. पी.एस. पांडेय और निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमन त्रिवेदी ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
खेलों से छात्रों में बढ़ेगी टीम भावना – कुलपति
कुलपति डॉ. पी.एस. पांडेय ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में एकता, स्पोर्ट्समैनशिप और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलताओं का उल्लेख किया और छात्रों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व छात्र के रूप में गर्व का क्षण – सिटी एसपी
विशिष्ट अतिथि विश्वजीत दयाल ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने डिजिटल एग्रीकल्चर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना पर जोर दिया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 700 से अधिक छात्र लेंगे भाग:
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों से 700 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 19 वैयक्तिक और 7 टीम इवेंट होंगे।
कार्यक्रम में डीन टीसीए डॉ. पी.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. मयंक राय, सहित अन्य गणमान्य शिक्षक, वैज्ञानिक और पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. राजेश कुमार ने किया।