कोई राम लहर नहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को राहुल गांधी ने बताया राजनीतिक कार्यक्रम  

0
105
Spread the love

Rahul Gandhi On Ram Mandir Inauguration: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने-अपने हिसाब से चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं। एनडीए ने फिर से राम मंदिर का राग अलापा है। पहले राम मंदिर निर्माण की बात की जाती थी तो अब राम प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन को लेकर बीजेपी माहौल बनाने में लगी है। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। असम में चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी देश में राम लहर होने से इंकार कर आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था।

राम मंदिर उद्घाटन और देश में राम लहर को लेकर एबीपी न्यूज़ के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ”कोई लहर नहीं है. मैं पहले कह चुका हूं कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था। हम अपना प्लान देश के सामने रखेंगे. आने वाले दिनों में हम युवा, किसान और महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे.”

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फंक्शन बना दिया गया है। इस कारण हमारे नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर मिले निमंत्रण पत्र को ठुकरा दिया था। इसको लेकर पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी कार्यक्रम का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है।

 

राहुल गांधी एफआईआर को लेकर क्या बोले?

 

असम में एफआईआर के आदेश पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे हमें फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा, ”असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है। इस तरह सीएम और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं। ये डराने की कोशिश है, लेकिन डरने वाले नहीं है। लोग बोल रहे हैं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते?”
 

 

 

बिस्व सरमा ने क्या कहा?

 

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को बैरिकेड तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here