तब मोदी को ‘दूसरे तरीकों’ से खोनी पड़ेगी पीएम की कुर्सी : सुब्रमण्यम स्वामी?  

0
48
Spread the love

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी अगले महीने 17 सितंबर को 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उसके बाद वह अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। इसे लेकर बीजेपी के असंतुष्ट नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। भविष्यवाणी क्या, सीधे-सीधे पीएम मोदी को चेता दिया है। चेतावनी ये कि अगर 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के बाद मोदी अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें ‘दूसरे तरीकों’ से पीएम की कुर्सी खोनी पड़ेगी।
स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘अगर मोदी 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के बाद आरएसएस प्रचारक के संस्कार के प्रति प्रतिबद्ध होकर मार्ग दर्शन मंडल में जाने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें दूसरे तरीके से अपनी पीएम की कुर्सी खोनी पड़ेगी।’

स्वामी का इशारा मोदी युग में 75 वर्ष के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास से जुड़े बीजेपी के एक अलिखित नियम की तरफ है। उम्र की वजह से पहले लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को ‘मार्गदर्शक मंडल’ में बैठना पड़ा। बाद में सुमित्रा महाजन जैसी नेता भी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरे। सुब्रमण्यम स्वामी ने ये नहीं बताया है कि आखिर वे ‘दूसरे तरीके’ क्या होंगे जिनकी वजह से पीएम मोदी को अपनी कुर्सी खोनी पड़ सकती है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत से काफी दूर है। हो सकता है स्वामी का इशारा गठबंधन की मजबूरी या फिर ‘नैतिक दबाव’ की तरफ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here